Site icon

Best Business Ideas : Unique Business Ideas – आपकी दुनिया बदल देंगे यह बिजनेस आइडिया !

Best Business Ideas : Unique Business Ideas – आपकी दुनिया बदल देंगे यह बिजनेस आइडिया !

अगर आप Entrepreneur के तौर पर कुछ नया करना चाहते हैं और समाज में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं तो आप यह Unique Business Start kar Sakte Hain.
Best Business Ideas: आज की युवा पीढ़ी दुनिया के मुद्दों को लेकर ज्यादा जागरूक है और बदलाव लाना चाहती है | आजकल बहुत से युवा लोगों की Problems को समझते हुए उनके Solution को लेकर Business Start कर रहे हैं, उनके इन Startup से लोगों को काफी सुविधा हो रही है और ऐसे में इन Entrepreneur’s Ka Business भी सफलता की ऊंचाई छु रहा है |

Networking Advantages : जीवन में कामयाबी पाने के लिए बनाना होगा Master Network

Business Ideas in India:

अगर आप भी अपना खुद का Business Startup करना चाहते हैं और अपने बॉस बनना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसे नए और Innovative तरीके सोचने होंगे जिनसे आप पैसा भी कमा सकें और उनसे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े | आज इस आर्टिकल में आपको Unique Business Ideas के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप दूसरों की ओर खुद भी दोनों की दुनिया में बदलाव ला सकते हैं |
Best Business Ideas
Entrepreneur बनना चाहते हैं तो आप ऐसे Business Start कर सकते हैं जिनसे लोगों या समाज को फायदा हो | आप अपने नए और Unique Ideas पर काम करके पैसा भी कमा सकते हैं और दूसरों का फायदा भी करवा सकते हैं | जब आप लोगों की Problems का Solution करने की दिशा में अपना Business Start करेंगे तो निश्चित तौर पर लोग उसे पसंद करेंगे और आपको सफलता मिलेगी | Positive Thinking और कुछ नया करने के जज्बे के साथ जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको बहुत से लोगों का साथ मिलेगा और कामयाबी भी मिलेगी |

Types of Marketing Strategy: Successful Marketing Strategy Kaise Banaye – Step By Step in Hindi

Educational Blogging

Business Ideas Online: Educational Blogging

क्या आप अपने सवालों के जवाब पाने के लिए Blog पढ़ते हैं ? क्या आपके पास किसी क्षेत्र के बारे में इतनी जानकारी है जो दूसरों के काम आ सकती है? हो सकता है कि आप Travel, Languages or Eco-friendly Living आदि के विशेषज्ञ हो या आप Technology पसंद हो |

Yourdost Dot Com – आपका अपना दोस्त, जिसके साथ आप अपनी प्रॉब्लम शेयर कर सकते है

आप जिस भी चीज में माहिर है उसे आप दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं | आपको जरूरत है तो बस एक Free Blog Platform, चुनने की जैसे, WordPress और निश्चित रुप से लिखने की | Blog लिखते हुए आप Google Adsense का इस्तेमाल करके, Webinars बनाकर, Online courses शुरू करके पैसा कमा सकते हैं | जैसा हम कर रहे हैं, Educationhouse.in भी एक Educational Blog ही है | ब्लॉग पर पैसा कमाने के लिए आपको बहुत सारे रास्ते मिल जाएंगे.
  1. Ad Networks like AdSenseMedia.net
  2. Direct Advertisements
  3. Affiliate marketing
  4. Native Advertising
  5. Paid reviews/Sponsored posts
  6. Sell Digital products (eBooks, Blueprints)
  7. Launch an Online Course
  8. Offer Online consulting
  9. Offer Services based on your skills

How to become a millionaire in india – क्या आप मिलेनियर्स क्लब में शामिल होना चाहते हैं

Online Teaching

Best Business Ideas With Low Investment: Online Tutorial / Teaching 

Blogging की ही तरह अगर आप किसी खास चीज के विशेषज्ञ हैं तो आप उस बारे में दूसरों को सिखा भी सकते हैं | इसके लिए आप Students को कोई खास चीज पढ़ा सकते हैं, कोई भाषा सिखा सकते हैं, किसी चीज के बारे में YouTube Chanel शुरू कर सकते हैं | Startup के लिए Consultants बन सकते हैं.

How to become successful – रिस्क बनाएगी जीरो से हीरो! Success Factor

लोगों को इसके बारे में बता सकते हैं की How To Start A Business | Business Startup के बारे में Online course शुरू कर सकते हैं और आजकल तो Blogging course भी Online पैसे कमा रहे हैं | इस तरह से यहां अच्छी कमाई कर सकते हैं और बेहतर बनने में दूसरों की मदद भी कर सकते हैं.
Online Fundraising Consultant
Business Ideas in India: Online Fundraising Consultant
अगर आपको Finance and Sales का अनुभव है तो आप अपनी खुद की Fundraising Consultancy खोल सकते हैं | इसके लिए आपको ऐसी चेरिटीज ढूंढनी होगी जिनके साथ आप काम करना चाहते हैं और अपनी Networking बढ़ानी होगी ताकि इस क्षेत्र के लोगों से रिश्ते मजबूत कर सके | इसके बाद आपको उन लोगों या चेरिटीज को बस यह साबित करना होगा कि आप उनके अभियान या आंदोलन के लिए पैसे इकट्ठे कर सकते हैं और इसके लिए आप प्रभावी एवं बेहतरीन Fundraising Program बना सकते हैं | साथ ही उंहें शानदार ढंग से अंजाम भी दे सकते हैं, जो Clients को फायदा देगा |
Green App Developer
Green App Developer
अक्सर जो लोग Eco Friendly माहोल में रहना पसंद होता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि कहां से शुरुआत करनी है | आप इसमें उनकी मदद कर सकते हैं, आप Website और Mobile Application बनाकर या बनवाकर Users को बता सकते हैं कि वह रहने के लिए Eco Friendly तरीके कैसे अपनाएं |

Hydroponics Farming जिसमें नही होता मिट्टी का इस्तेमाल और कमाई भी कम से कम 2 करोड़ साल की

आप ऐसी Application भी बना सकते हैं जहां Energy Conservation, Recycling, Eco Friendly Product Home And Green Living अपनाने आदि के बारे में जानकारी दी जाए | दोस्तों आज के दिन में आप Developing करके या किसी से आप App बनाकर उससे बहुत अच्छे Earning कर सकते हैं.
 
Crowdfunding
Social Crowdfunding 
Social Crouwdfunding के जरिए Social entrepreneur अपने Products के लिए Funding ढूंढते हैं |आप एक Social Crowdfunding Platform बना सकते हैं जो मानव्य प्रोडक्ट्स और उन्हें फंड करने के इच्छुक लोगों को जोड़ें | इसमें आप ज्यादा फीस लेने के बजाए कोई वादा कर सकते हैं जैसे निवेशकों के रुप में हो रहे पॉजिटिव रूप से हाइलाइट कर सकते हैं या उन्हें कंपनी के प्रोडक्ट की Life Time Membership दे सकते हैं |
ebooks
Online Ebook Selling 
Ebooks आपको ऐसा Platform देती है जहां आप एक Digital Book के जरिए दूसरों को नई चीजें सिखा सकते हैं| इसके जरिए आप लीडर्स को बिल्कुल किताब की प्रिंटेड कोपी जैसी जानकारी देते है और बदले में उससे उस कॉपी की कीमत का कुछ हिस्सा उनसे ले सकते हैं | आप Free Me Ebooks Writting And Selling Start कर सकते हैं और उन्हें बड़े Online Platform पर बेच सकते हैं | आप NGO को कॉपीस डोनेट भी कर सकते हैं |
Educational Ture and Travel Agency
Educational Ture and Travel Agency
आजकल बहुत से लोग घूमने पर काफी पैसा खर्च करते हैं और वह जिन देशों या शहरों में जाते हैं उनके बारे में जानना चाहते हैं और वहां के सामाजिक प्रोडक्ट्स में शामिल होना चाहते हैं | इसके लिए आप अपनी एक Online Travel Company Start कर सकते हैं, इसके जरिए आप लोगों को उस देश के बारे में जानकारी दे सकते हैं जहां वह Voltaireing करेंगे |

अनोखा बिजनेस लोन, आपको लाने है सिर्फ लाइक्स! और लोन आपका

आप उन्हें उनकी जरूरत की चीजों के बारे में बता सकते हैं | जहां वह रहने वाले है, उन्हें वह जगह दिखा सकते हैं, इसके साथ ही आप उन्हें ऐसा पैकेज दे सकते हैं जिसमें फ्लाइट, रहना, खाना, ट्रांसपोर्ट, वोल्टीयरिंग आदि सब कुछ शामिल हो |

Please Like, and Share This Article. Thanks For Reading. Follow our Facebook Page 

Exit mobile version