amazing people in the world

दुनिया में मौजूद कुछ अजीबो-गरीब लोग!

EH Blog Human Facts

हेलो दोस्तो मेरा नाम अनिल पायल है, हमारी पृथ्वी न जाने कितने रहस्यों से भरी पड़ी है और रहस्य भी ऐसे जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है| हमारी पृथ्वी पर कुछ इतने अजीब लोग भी हैं जो आम लोगों जैसे बिल्कुल भी नहीं हैं. आज मैं आपको कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब लोगों के बारे में बताऊंगा जिन पर किसी भी इंसान के लिए यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है|

amazing people in the world
1. Yekaterina Lisina : Yekaterina Lisina एक रशियन मॉडल है जो सिर्फ अपनी लंबाई के कारण पूरी दुनिया में फेमस है. इनके नाम दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली इंसान होने का रिकॉर्ड भी है. बास्केटबॉल के ओलंपिक में एक बार Lisina 5 मेंडल भी जीत चुकी है. Ekatrina को कई बार हॉलीवुड से मूवी ऑफ़र भी मिल चुके हैं. Lisina की मानें तो उनके लंबाई कई बार उनके लिए मुसीबत बन जाती है. शॉपिंग करने के लिए कहीं जाते हैं तो उन्हें उनके कपड़े नहीं मिलते हैं. amazing people in the world

जिसे हम रोज पीते हैं उस चाय के बारे में यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे!

Image result for Zlata :

2. Zlata : Zlata कठिन से कठिन स्टंट करके अब तक 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. उन्होंने अपना पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने शरीर को एक छोटे से कांच के बॉक्स में बंद करके बनाया था. दूसरा रिकॉर्ड में इन्होंने उस छोटे से कांच के बॉक्स में कपड़े चेंज करके दिखाए थे| आपको जानकर हैरानी होगी कि Zlata अपने शरीर को टेनिस रैकेट में से 1 मिनट में 6 बार बाहर निकाल देती है. इन्हें देख कर ऐसा लगता है कि यह महिला रबड़ की बनी हो|

amazing people in the world

3. Tran Van Hay : Tran Van Hay ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करवाया. वियतनाम के रहने वाले Tran Van Hay को धरती पर सबसे ज्यादा लंबे बाल रखने वाला इंसान माना जाता है. इस व्यक्ति ने लगभग 50 सालों तक अपने सर को एक कपड़े से ढक कर रखा और जहां पर यह रहते थे वहां के आसपास के लोग इनके सर पर कपड़े की गांठ को देखकर हैरान हो जाते थे| लेकिन कमाल की बात यह है कि कोई भी नहीं जानता था कि इस कपड़े की गांठ के अंदर क्या है. फिर लगभग 50 साल बाद Tran Van hay  ने इस कपड़े की गांठ का राज खोल दिया और इस कपड़े के नीचे लगभग 22 फुट लंबा और 10 किलो वजनी बालों का गुच्छा निकला| इनके इस प्रकार से बाल बढ़ने का कारण बताया जाता है कि जब Tran Van hay 25 साल के थे तो किसी तांत्रिक ने उन्हें बाल कटवाने के लिए मना कर दिया था और फिर उन्होंने लगभग 50 सालो तक बाल नहीं कटवाए|

दुनिया के सात अजूबों के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे

Amazing people in the world
4. निक स्टोर : निक की जीभ किसी सांप से कम नहीं है. निक साल 2015 के सबसे लंबी जीभ के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं. इनकी जीभ 3.97 इंच की है और इनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाए हैं. पेसे से यह एक एक्टर और कॉमेडियन है. निक अपनी इस लंबी जीभ से पेंटिंग भी करते हैं|

Related image
5. Pixee Fox : 24 साल की Pixee 2013 के दौरान अपनी 16 इंच की कमर की वजह से काफी सुर्खियों में रही और उन्हें दुनिया भर में पब्लिसिटी मिली| हालांकि मिशेल की 16 इंच की कमर प्राकृतिक रूप से इतनी पतली नहीं थी. मिशेल अपनी कमर को पतला करने के लिए 3 साल तक हर रात अपनी कमर को कस कर बांधकर सोती थी जिसके चलते उनकी कमर हद से ज्यादा पतली हो गई और 16 इंच की कमर होने के बावजूद 2 इंच और कम करना चाहती हैं| लेकिन डॉक्टरों ने पिक्सी फॉक्स को सलाह दी कि अब वह अगर अपनी कमर को पतला करने की कोशिश करेंगे तो उनकी रीड की हड्डी में प्रॉब्लम हो सकती है|

भूखे पेट रेलवे स्टेशन पर सोने वाला लड़का बना 1600 करोड़ का मालिक

दोस्तों आपको इनमें से कौन सा व्यक्ति सबसे ज्यादा पसंद आया हमें कमेंट में जरूर बताएं और क्या आपने भी कोई ऐसा हुनर है…

Connect with us on facebook