नमस्कार दोस्तों ! मेरा नाम Anil Payal है, आज में आपको ऐसे 5 खूबसूरत टापुओं के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हें कोई भी किसी भी कीमत पर नहीं खरीदना चाहता है!
- FORT CARROLL, BALTIMORE
इस पूरे आईलैंड को आप सिर्फ $31,500 में खरीद सकते हैं | जिसमें एक किला पहले से ही बना हुआ है, वह भी US जैसे देश में जो कि बहुत ही ज्यादा सस्ता है | इतने कम दाम की तो लोग गाड़ियां अपने पास रखते हैं पर आप इतने में ही इस पूरे Island को खरीद सकते हैं | FORT CARROLL साढ़े 3 एकड़ में बसा हुआ है जिसे सन् 1848 में United States की Army के द्वारा बनाया गया था, यह एक आर्टिफिशियल इंसानों के द्वारा बनाया गया आईलैंड है जिसे बाल्टीमोर शहर की सुरक्षा करने के लिए बनाया गया था | इस जगह पर 350 तोपों को लगाया गया था इसमें एक लोहार की दुकान, एक बढ़ाई की दुकान और इस जगह की देखभाल करने वालों के लिए कमरे बनाए गए थे |
दुबई पुलिस की ये खास बातें आपको कोई नहीं बताएगा
पर सन 1864 में बाढ़ आ जाने से इस जगह को काफी नुकसान पहुंचा और यह रहने के लिए सुरक्षित नहीं रह गई | फिर कुछ समय बाद हथियारों की टेक्नोलॉजी के एडवांस हो जाने के बाद इस जगह का कोई मकसद नहीं रह गया तब से इस जगह को अकेले इसी के हाल पर छोड़ दिया गया | सरकार ने बाद में इस जगह को बेचने की कोशिश की और लोगों ने खरीदना भी चाहा पर वह इस में सफल नहीं हो पाए | दो कारणों से पहला कारण कि यह जगह एक Bird Century है इसीलिए यहां पर रह रहे पक्षियों को वो नुकसान नहीं पहुंचाने देना चाहते और दूसरी बात कि यहां कई डेवलपर्स ने निर्माण करने का काम शुरू करने की कोशिशें की पर इस जगह की अजीब बनावट और लोकेशन की वजह से उन्हें यह चीज असंभव सी लगने लगी | इस जगह पर अगर कोई रहना चाहे तो वह यहां पर बने खंडहरों में रह सकता है या किसी तरह का टेंट बनाकर क्योंकि यहां कुछ भी अलग से नहीं बनाया जा सकता है |
दुनिया के कुछ सबसे बड़े स्टैच्यू!
- DAKSA ISLAND, CROATIA
DAKSA ISLAND, CROATIA जिसे Island of ghost के नाम से भी जाना जाता है, जिसका मतलब है भूतों का द्वीप | यह द्वीप एड्रियाटिक समुद्र के बीच में स्थित है जिसे दुनिया का सबसे सुंदर समुद्र माना जाता है| इस आईलैंड की कीमत कई सालों से 2 मिलियन यूरो रखी गई है यानी करीब ₹16 करोड़ जो इतने बड़े आईलैंड के लिए बहुत ही कम कीमत है, पर इस आईलैंड को खरीदने में आज तक किसी ने भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है | यह आईलैंड चारों तरफ खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है, पूरे साल यहां लुभावना मौसम रहता है, इस आईलैंड में तो कुछ बिल्डिंग पहले से ही बनी हुई है जिसमें एक पुराने जमाने का लाइटहाउस है, एक किला है और पास में मौजूद गांव में पहुंचने का रास्ता |
16 करोड अमीर लोगों के लिए कोई ज्यादा बड़ी रक्म नहीं है पर, आखिर क्यों कोई भी इस Island को खरीदना नहीं चाहता | जैसा कि इसका नाम है आईलैंड ऑफ घोस्ट यह थोड़ा बहुत हमें संकेत दे देता है इसकी वजह के बारे में, असल में यह द्वीप श्रापित माना जाता है और लोगों का मानना है कि यहां पर आत्माओं का बसेरा है, लाइटहाउस है, एक किला है और पास में मौजूद गांव में पहुंचने का रास्ता जिसमें 53 लोगों को मार डाला गया था इन लोगों में से आईलैंड पर रहने वाले पादरी और क्रोएशिया के दुबरोनिक शहर के मेयर भी शामिल थे | उस दौरान असल में दुबरोनिक शहर को नाजियों से आजाद करवा दिया गया था पर वहां रह रहे 300 लोगों को दोषी पाया गया जो नजियों का साथ दे रहे थे, इसीलिए उन लोगों में से 53 लोगों को बंदी बनाकर उन्हें डैक्स आईलैंड पर ले जाया गया और मौत के घाट उतार दिया गया | इसी वजह से आज भी उस जगह पर इंसान के कंकाल जमीन में गड़े मिलते रहते हैं और यही वजह है कि कोई इस आईलैंड के पास भी नहीं भटकना चाहता पर हो सकता है इसकी कीमत आधी कर देने पर कोई खरीदार मिल जाए |
दुनिया के 5 सबसे ताकतवर देश! जानिए भारत कौनसे नम्बर पर है
-
Gaiola Island
- Getters Island Island, PENNSYLVANIA
6 एकड़ लंबा-चौड़ा ये आईलैंड डेलाबेर नदी के बीच में मौजूद है | इस जगह पे कोई बिल्डिंग, इमारत या घर नहीं है और इस जगह से आप नाव पर सवार होकर थोड़ी दूर पर बनी हुई दुकानों से अपनी जरूरत की चीजें जाकर खरीद सकते हैं, जो अमीर लोगों के लिए कोई बड़ी बात नहीं है पर इसके बावजूद एक भी व्यक्ति ने इसको खरीदने की इच्छा नहीं जताई बिना ही किसी कोई खास कारण के | यह आईलैंड शांत है और सुंदर है और बहुत से लोगों का सपना भी हो सकता है ऐसी जगह को खरीदना, पर इस जगह से जुड़ी कुछ बातें हैं जिस वजह से लोग यहां आना तक नहीं चाहते | सबसे पहली बात की यह जगह पेंसिलवेनिया की सबसे हॉन्टेड या भूतिया जगह मानी जाती है, जो लोग भूत-प्रेत में विश्वास नहीं रखते वह लोग तो इस जगह को खरीद सकते हैं पर इस जगह को श्रापित भी माना जाता है|
दुनिया की 10 सबसे खतरनाक भूतिया जगह! जहां जाने की हिमत कोई इन्सान नही कर सकता
GETTER’S ISLAND, PENNSYLVANIAइसलिए इन सब चीजों में यकीन ना रखने पर भी लोग अपने परिवार को यहां पर लाकर बसने से डरते हैं क्योंकि इस जगह पर मौत काफी करीब नजर आने लगती है और मौत से ही जुड़ी यह घटना इस आईलैंड के बारे में जानी मानी है| इस आईलैंड का नाम गेटरस् आईलैंड, हत्या के जुर्म में दोषी ठहराए गए हत्यारे चार्ल्स गेटर के नाम पर पड़ा है जिसने इस जगह पर एक औरत का गला घोटकर हत्या कर दी थी और इसी अपराध की वजह से उसे यहां पर फांसी दे दी गई थी | गेटर को फांसी पर लटकता हुआ देखने के लिए इस जगह के आसपास रहने वाले करीब 20 हजार लोग इस जगह पर उस समय इकट्ठा हो गए थे उसी दिन के बाद से इस आइलैंड पर आज तक लोग कई भूतों की घटनाओं को महसूस करते आ रहे हैं | कई लोगों ने गेटर और उसकी शिकार हुई महिला को काले रंग का लंबा गाउन पहने देखा है, पर ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि,क्यों आज तक एक भी आदमी ने इस आईलैंड को खरीदने में इंटरेस्ट नहीं दिखाया है | हो सकता है यह जगह पैसा लगाने के लिए और कॉलोनी बसाने के लिए अच्छी जगह ना हो | जिस वजह से डेवलपर्स ने इस जगह पर किसी भी तरह का कोई काम शुरू करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई |
- PITCAIRN ISLAND
इस आईलैंड के बारे में सबसे खास बात है कि आप इस पर फ्री में रह सकते हैं, हालांकि इस पर पहुंचने से पहले आपको $1000 की फी देनी होगी | इतने बड़े आईलैंड के लिए यह कुछ भी नहीं है, यह आईलैंड Southern Pacific Ocean में बसा हुआ है और यहां की अथॉरिटी मान रही है कि कोई इस आइलैंड पर रहने आ जाए | यहां का मौसम पूरे साल खुशनुमा रहता है और किसी भी तरह की और कोई दूसरी परेशानी खड़े होने की आशंका नहीं है | यहां पर टेंपरेचर 16 से 17 डिग्री तक रहता है इससे अच्छा मौसम और क्या हो सकता है पर आखिर क्या समस्या है जो यहां आकर कोई रहना नहीं चाहता | यहां तक की यहा की सरकार ने इस द्वीप पर लोगों के रहने के लिए फ्री प्लॉट भी बनवा रखे हैं, इस आईलैंड में पहले से कुछ लोग रहते थे पर वह सब इस जगह को छोड़कर जा रहे हैं इस समय इस पूरी जगह पर 50 लोगो से भी कम लोग बाकी रह गए हैं |
दुनिया के 5 ऐसे होटल जहां जाना हर इन्सान का सपना होता है!
ब्रिटिश कि चौदहवीं ओवरसीज टेरिटरीज में से एक इस आइलैंड की छवि पर तब दाग लग गया जब, इस जगह बच्चों के साथ साल 2004 में अपराध किए गए जिसमें 6 लोगों को इस जुर्म में जेल हो गई | उसी के बाद से ही यह आईलैंड सरकार की देखरेख में है और यहां की जनसंख्या गिरती जा रही है| Second world war के दौरान इस जगह पर 200 लोग रहते थे जिसका एरिया 2 स्क्वायर माइल्स है लोगों से गुहार लगाई जा रही है कि लोग यहां पर आकर रहे पर अब तक सिर्फ एक व्यक्ति ने हीं इसमें दिलचस्पी दिखाई है | यहां की सबसे बड़ी समस्या है यहां पर किसी भी तरह की नौकरियां ना दे पाने की,यहां पर रहने वाले लोग पहले स्टैंप को बेचकर खर्चा चलाते थे पर स्टैंप की मांग भी काफी कम हो गई है| आज के समय में यहां पर सिर्फ एक जनरल स्टोर है जो हफ्ते में तीन बार खुलता है.खाने पीने का सामान 3 महीने पहले ही एडवांस में मंगाना पड़ता है वह भी न्यूजीलैंड से मंगाया जाता है, जिसकी दूरी 4,828 किलोमीटर दूर पड़ती है और इसमें खर्चा 2,39,000 तक आ जाता है | हालांकि अगर आप यहां रहने जाए तो आपको यहां बिजली की कोई दिक्कत नहीं होगी यहां पर आप इंटरनेट की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
दुनिया के 5 खूबसूरत वीरान शहर, जिनको इंसानों ने छोड़ दिया!
दोस्तों आप इनमे से कोनसा Island लेना चाहेगे ? अपने महत्वपूर्ण विचार हमारे साथ कमेंट में शेयर करे ताकि सब लोग एक दुसरे के विचारो को जान सके|
दोस्तों आर्टिकल लिखने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ती है और मेरा काफी समय लग जाता है इसलिए में आपसे एक लाइक, शेयर और कमेंट की उम्मीद करता हूँ… धन्यवाद
Connect With Us on Facebook | Follow us on Instagram | Join WhatsApp Group