जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया नया प्लान : जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल और वोडाफोन एक के बाद एक नई प्लान लांच कर रहे हैं | दीपावली के दिनों में जियो द्वारा सौ प्रतिशत कैशबैक देने के बाद अब इसी क्रम में Airtel द्वारा फेस्टिव सीजन पर 100% कैशबैक ऑफर लॉन्च किया गया | यह ऑफर 349 रु वाले प्लान पर वैलिड होगा | यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है | इससे पहले जिओ ने 399 रुपए वाले प्लान पर यह ऑफर दिया था, लेकिन Airtel ने यह नहीं बताया की यह कब खत्म होगा | मतलब यह कभी भी खत्म हो सकता है |
ऐसे मिलेगा कैशबैक ऑफर
यह ऑफर कई शर्तों के साथ आता है. यह प्रीपेड कस्टमर के लिए और यह कैशबैक एक बार में नहीं मिलेगा | पहले तो आप 349 का रिचार्ज करवाना होगा इसके बाद कैशबैक के तौर पर आपको 349 रुपए लौटा दिए जाएंगे | यह 7 इंस्टॉलमेंट में मिलेगा और इसके लिए 7 ेे महीने भी लगेंगे | इस ऑफर के लिए यूजर्स को Airtel ऐप का यूज करते हुए एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करना होगा | इसके अंतर्गत कुछ शर्ते भी हैं सबसे पहले आपको बता दें कि पहले महीने कोई भी कैशबैक नहीं मिलेगा | कैशबैक दूसरे महीने से मिलना शुरू होगा | एक बार में सिर्फ ₹50 का कैशबैक मिलेगा, मतलब कि 7 महीने में ₹350 का पूरा कैशबैक आपको मिलेगा | यह ऑफर एयरटेल माय ऐप पर उपलब्ध है | इस प्लान के अंतर्गत यूजर को 28 दिनों तक हर दिन 1GB 4जी डाटा मिलेगा | इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर लोकल या STD अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी फ्री मिलेगी |