एक सफल और कामयाब इंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग जरूर करनी चाहिए | फिर भले ही वह है लो बजट क्यों ना हो | किसी भी स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए एक इंटरप्रेन्योर को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है | हालांकि कोई भी मुश्किल पैसे की समस्या से बड़ी नहीं होती | जब तक आपके हाथ में पैसा है तब तक आप अपने बिजनेस के लिए रास्ते में आई किसी भी समस्या का सामना कर सकते हैं | लेकिन पैसे की कमी होने पर आप की सबसे बड़ी मुसीबत यही होती है | इसी पैसे को बचाने के चक्कर में कई बार इंटरप्रेन्योर मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग, आदि पर खर्च करने से बचते हैं | हालांकि ऐसा करते समय वह भूल जाते हैं कि मार्केटिंग को नजरअंदाज करके वह बिजनेस के विकास में बाधा डाल रहे हैं ,बिजनेस रेवेन्यू कम कर रहे हैं और विफलता को बुलावा दे रहे हैं | बिजनेस में आर्थिक समस्या होने पर मार्केटिंग पर बिल्कुल खर्च ना करने के बजाए आप कम बजट वाली और बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी अपना सकते हैं | आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लो बजट मार्केटिंग के बारे में |
रेफरल्स
अपने प्रोडक्ट सर्विस और बिजनेस को मार्केट करने का एक बेहतरीन तरीका यह है कि आप खुद सारी मार्केटिंग करने के बजाए कस्टमर या कलानिट्स का एक ऐसा सिस्टम बना ले जो आपके प्रोडक्ट या सर्विस के लिए मार्केटिंग करें | हमेशा ध्यान रखे कि जब किसी का दोस्त या जानकार उसे कोई प्रोडक्ट या सर्विस लेने के लिए कहता है तो उसके उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के चांस ज्यादा होते हैं | साथ ही इन प्रोग्राम्स पर खर्च भी ज्यादा नहीं होता |
कंटेंट मार्केटिंग
कंटेंट मार्केटिंग में आपका ज्यादा पैसा खर्च नहीं होगा | इसके लिए आप ऑन साइट ब्लॉक मैनेज कर सकते हैं और उसमें हफ्ते में कभी कभी नया कंटेंट डाल सकते हैं | इसके जरिए आप अपने पाठकों को नए और प्रेक्टिकल तरीके से जानकारी दे सकते हैं | आप इंफो ग्राफिक्स, वीडियो और पॉडकास्ट के जरिए भी यह कर सकते हैं | इन तरीकों से आपकी ब्रांड इमेज बेहतर होगी और कस्टमर की संख्या भी बढ़ेगी जिससे आपका बिजनेस भी बढ़ेगा |
प्रेस रिलीज व न्यूज़ फीचर्स
अधिकतर लोग रोज खबरें पढ़ते या देखते, सुनते हैं | ऐसे में अगर आपके पास वाकई कुछ बताने लायक चीज है तो उसे न्यूज़ आउटलेटस को बताएं | यह न्यूज़ आउटलेट्स आपकी खबर को रिपोर्ट करेंगे ताकि लोग उसके बारे में जान सके | इस तरह से यहां प्रेस रिलीज के जरिए मुख्य पब्लिकेशंस तक पहुंच सकते हैं और अपने ब्रांड की मार्केटिंग करवा सकते हैं |अगर आप संदेश लिखना, पत्रकारों को ईमेल करना आदि काम खुद ही करते हैं तो प्रेस रिलीज आपके लिए एक मुफ्त मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का काम कर सकती है | आप पिआर न्यूज़वायर से भी प्रेस रिलीज तैयार करवा सकते है |
सोशल मीडिया मार्केटिंग
अक्सर सोशल मीडिया मार्केटिंग को इंटरप्रेन्योर या बिजनेसमैन सीरियसली नहीं लेते है | हालांकि अगर आप अपना थोड़ा सा समय इस पर लगाएं तो वहां आप इसके मास्टर बन सकते हैं | आप सोशल मीडिया साइट्स पर अपने बिजनेस प्रोफाइल स्थापित कर सकते हैं और इसके जरिए आप अपने टारगेट कस्टमर को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं | इसके साथ ही आप सोशल मीडिया के जरिए अपने पुराने और नए कस्टमर व क्लाइंट से लगातार संपर्क में भी रह सकते हैं |
एसईओ (SEO)
SEO का मतबल है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन | आप ऑनलाइन टूल्स की मदद से उन शब्दों के बारे में जान सकते हैं जिन्हें इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है | अगर आप अपने SEO में उन शब्दों को डालेंगे तो आपके आर्टिकल की तरफ ज्यादा से ज्यादा पाठक आएंगे | SEO की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं |
ईमेल मार्केटिंग
ईमेल मार्केटिंग एक सबसे अच्छी कोस्ट एफिसियेंट मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है | कुछ सोर्सेज तो इस इन्वेस्टमेंट पर 400% या उससे भी ज्यादा Returns कलेम करते हैं | जब तक आपके पास आपकी खुद की बनाई एक बेहतरीन लिस्ट है तब तक आप ईमेल मार्केटिंग के जरिए अपने सभी कस्टमर व क्लाइन्ट्स को अपने बिजनेस की नई उपलब्धियों, नई प्रोडक्ट्स, नई सर्विसेज, नई स्कीम, आदी के बारे में बता सकते हैं | आप जितना ज्यादा समय और पैसा ईमेल मार्केटिंग पर लगाएंगे आप को उसके बदले में एक सार्थक रिटर्न मिलेगा | जो आप को एक निश्चित सफलता दिलाएगा |
पर्सनल ब्रांडिंग
पर्सनल ब्रांडिंग काफी हद तक कॉर्पोरेट ब्रांडिंग कि तरह ही काम करती है | अंतर सिर्फ इतना है कि यह आप पर व्यक्तिगत तौर पर अप्लाई होती है | इसके जरिए आप खुद को प्रमोट करते हैं | आप सोशल मीडिया ब्लॉग आदि के जरिए ऐसा कर सकते हैं | पर्सनल ब्रांडिंग का फायदा यह होता है कि लोग एक व्यक्ति के रूप में आप पर भरोसा करते हैं और आपको काम देते हैं | इससे आपके बिजनेस को भी फायदा होता है |