दुनिया का एक ऐसा शहर, जहां सूरज नहीं निकलता!
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल, सूरज की रोशनी या सूरज की ऊर्जा जीवन का एक ऐसा हिसा है जिसके बिना धरती पर जिंदगी शायद नामुमकिन है| पर क्या आप यह जानते हैं कि धरती पर एक ऐसी जगह भी है जहां पर कुछ समय के लिए सूरज उगता ही नहीं है. आज मैं आपको दुनिया के ऐसे हिस्से के बारे में बताऊंगा जहां पिछले 40 दिनों से लगातार रात थी क्योंकि दुनिया के इस हिस्से में सूर्य के प्रकट होने की संभावना 0 के बराबर है | इस बारे में आप में से कई लोगों को जानकारी नहीं होगी लेकिन प्रकृति की इस अद्भुत घटना के के बारे में आपको अवश्य जानना चाहिए |इस आर्टिकल में इसके अलावा मैं आपके साथ कुछ और बातें भी शेयर करूंगा|
Online Job From Home For Everyone in Education House Group
दोस्तों आज मैं दुनिया के जिस हिस्से के बारे में बात कर रहा हूं वह रशिया का एक शहर Murmansk है. यह शहर 2 दिसंबर 2016 से 11 जनवरी 2017 तक अंधेरे में अपना जीवन व्यतीत कर रहा था| 6 हफ्तों तक रहने वाली Polar Nights एक प्राकृतिक घटना है, जो आर्कटिक सर्कल के उत्तर में रहने वाले इलाकों में देखने को मिलती है| Murmansk रसिया के उन शहरों में से एक है जो आर्कटिक सर्कल पर मौजूद हैं. आर्कटिक सर्कल पर मौजूद होने के कारण यहां पर साल के कुछ ऐसे दिन होते हैं जब सूरज पूरे 24 घंटे तक नजर आता है वहीं कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब सूरज बिल्कुल भी नजर नहीं आता है| इन दिनों Polar Days और Polar Nights कहां जाता है| हर साल मई से जुलाई के बीच Polar Days जारी रहते हैं यानी 22 मई से 23 जुलाई के बीच रशिया के इस शहर मैं सूरज डूबता ही नहीं है और हर वक्त दिन ही रहता है. A city in the world where the sun does not come out
20 Amazing Facts | दिमाग को हिला देने वाले 20 रोचक तथ्य!
जब दिसंबर से लेकर जनवरी तक जहां पर पोलर नाइट्स जारी रहती है इस दौरान 2 दिसंबर से लेकर 11 जनवरी तक यहां सूरज नहीं निकलता है और यहां रात रहती है|आर्कटिक सर्कल पर दुनिया के 7 देश मौजूद हैं जिनमें नॉर्वे, स्वीडन, फिनलैंड, रसिया, अमेरिका, कनाडा और डेनमार्क शामिल है आर्कटिक सर्कल वह क्षेत्र है जहां सूर्य मई और दिसंबर के बीच लगातार 24 घंटे के लिए होराइजन के ऊपर या नीचे रहता है | आर्कटिक सर्कल का सूरज एक बार लगातार और होरिजन के ऊपर रह सकता है यानी कि इस दौरान सूर्य अस्त नहीं होता है इस वक्त में 24 घंटे दिन ही रहता है और ठीक इसी तरह सूर्य साल के कुछ दिनों में होरिजन के नीचे रहता है तब वहां 24 घंटे रात ही रहती है| इन दिनों Murmansk शहर अपने Polar Nights से बाहर आ चुका है वहां लोग अपना जीवन सामान्य रूप से जी रहे हैं परंतु आज हम आपको बताएंगे कि पोलर नाइट्स के दौरान इस शहर के लोग अपना जीवन कैसे व्यतीत करते हैं |
Social Site Job | Salary 2,000 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs | Full Time Jobs
एक बार आप सोच कर देखिए कि कुछ समय के लिए अंधेरा हो जाने पर आम लोग और जीव जंतुओं कितने परेशान हो जाते हैं लेकिन जो लोग लगातार 40 दिनों तक अंधेरे में रहते हैं उन पर क्या बीती होगी | करीब तीन लाख की आबादी वाले यह शहर वैसे तो रूसी साम्राज्य के दौर का है लेकिन आर्कटिक सर्कल पर मौजूद होने के कारण हर साल 2 दिसंबर से 11 जनवरी के बीच यहां के लोग पोलर नाइट्स की ठंड में रहने को मजबूर हैं | इस समय यहां जाने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बेहिसाब ठंड और ठीक से नींद न आने के कारण उनकी तबीयत भी खराब हो जाती है | जरूरत के हर सामान के लिए 40 दिनों तक खूब संघर्ष करना पड़ता है फिर चाहे वह खाना हो, पानी हो या फिर कुछ और हो | इस दौरान यहां लोग मछली पकड़ने का लुफ्त उठाते हैं |
इंसान से सच उगलवाने वाला नार्को टेस्ट क्या होता है!
पोलर नाइट्स के दौरान यहां लोगों की दिनचर्या बदल जाती है . हर समय रात होने की वजह से यहां पर रहने वाले लोगों को समय का पता ही नहीं चलता और कभी कभार घड़ी होने के बावजूद समय का पता लगाना मुश्किल हो जाता है | इस समय में यहां के लोग घर को सुबह वाली फिल देने के लिए अलग-अलग तरह की लाइटें और हल्के रंग के परदे लगाए जाते हैं और घर के सोफे, चादर आदि चीजों का रंग भी ऐसा रखा जाता है कि घर में अंधेरा का एहसास ना हो | घर में लोग कुछ ऐसे पौधे भी लगाते हैं जिनकी महक से घर में गर्मी का एहसास होता है | यह प्राकृतिक घटना दूर से देखने पर भले ही खूबसूरत लगती हो लेकिन उन लोगों के बारे में सोचिए जो दुनिया के ऐसे हिस्सों में रहते हैं जहां पोलर डेज के दौरान 22 मई से लेकर 23 जुलाई तक सूरज डूबने से इंकार कर देता है और जहां 2 दिसंबर से 11 जुलाई के बीच सूरज उगने से इंकार कर देता है |
महाभारत के 7 सबसे खतरनाक हथियार! क्या आज इन्हें बनाया जा सकता है?
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी काफी पसंद आई होगी| क्या आप भी ऐसी जगह पर जाना चाहेंगे जहां पर कई महीनों तक दिन ना होते हो या फिर रात ना होती हो? हमें कमेंट में जरूर बताएं…s