68 करोड़ रुपए की घड़ी! दुनिया की 10 सबसे महंगी घड़ियां

World Facts

हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल, दोस्तों इस जमाने में घड़ी केवल समय बताने का काम करती थी. लेकिन आज मार्केट में ऐसी ऐसी घड़ियां मौजूद हैं जो ना केवल इंसान को समय बताती हैं बल्कि उनकी पर्सनालिटी में चार चांद लगा देती हैं और उनके रुतबे को जाहिर करती हैं. दुनियाभर में महंगी और डिजाइनर घड़ियों के लाखों दीवाने हैं और आज मैं आपको दुनिया की 10 ऐसी घड़ियों के बारे में बताने वाला हूं जिन्हें पहनने वाला आम लोगों से बहुत अलग होता है.

68 crores clock! World's 10 Most Expensive Clocks

10. Montblanc Heritage Spirit Orbis Terrarum

इस घड़ी कीमत करीब 4 लाख से शुरू होती है और उसका गोल्ड एडिशन की कीमत 12 लाख रुपए है. यह घड़ी सभी 24 टाइम जोन में Magnificent परफॉर्म करती है.

Online Job From Home For Everyone in Education House Group

68 crores clock! World's 10 Most Expensive Clocks

9 . IWC PORTUGIESER ANNUAL CALENDAR

पीडब्ल्यूसी कंपनी की ओर से इस गाड़ी को लांच किया गया है. इस घड़ी में वार्षिक कैलेंडर भी शामिल है. इस गाड़ी की कीमत है लगभग 11 लाख रुपए है.

दिल्ली का आखिरी हिंदू सम्राट, जिसने शेर का जबड़ा हाथों से फाड़ दिया था

8. Van cleef & arpels cadenas

इस घड़ी को टॉप क्लास ज्वेलरी में शुमार किया जाता है. इस घड़ी की कीमत है लगभग 12 लाख रुपए और यह घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में आठवें नंबर पर मौजूद है.

क्या आप जानते हैं बैंक आपके अकाउंट से आपको बिना बताए कितने पैसे काट लेता है

7. Lange and sohne saxonia dual time

यह घड़ी मॉर्निंग एंड इवनिंग के बारे में इन्फॉर्म करती है. इस घड़ी की शुरुआत कीमत है लगभग 13 लाख 75000 रूपए है.

6. Parmigiani fleurier tonda 1950 squelette

यह घड़ी दिखने में बेहद खूबसूरत है. पतले डायल और स्टाइलिश डिजाइन की इस घड़ी की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. यह घड़ी पुरुष और महिला दोनों में काफी पॉपुलर है.

Social Site Job | Salary 2,000 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAYS TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

5. Richard Milif claiber RM 019 celtic knot tourbillon

यह घड़ी वक्त के साथ-साथ अपने मालिक का ख्याल भी रखती है. इस घड़ी की कीमत है लगभग 2 करोड़ 90 लाख रुपए है. यह घड़ी अपने मालिक से नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने का काम करती है.

दुनिया के 10 सबसे महंगे जूतों की लिस्ट!

4. Piaget emperador temple

इस खूबसूरत घड़ी कीमत है लगभग 21 करोड़ 87 लाख रूपय है. इस घड़ी में टॉप क्वालिटी के लगभग 481 डायमंड का इस्तेमाल किया गया है.

Job Placement Job | Salary 300 से 200,000 तक MONTHLY | BEST WAY TO MAKE MONEY ONLINE | Part Time Jobs

3. Louis moinet meteoris

इस घड़ी की खूबसूरती को देखकर कोई भी इसका दीवाना हो जाएगा. इस घड़ी के कुछ पार्ट्स को पृथ्वी के बाहर से इंपोर्ट किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अंतरिक्ष से इकट्ठे किए गए पार्ट्स से इस घड़ी को बनाया जाता है. इस खूबसूरत घड़ी गाड़ी की कीमत है 28 करोड़ 71 लाख रूप है.

नॉर्थ कोरिया ये कानून है बहुत ही अजीब!

2. The Hublot

इस घड़ी की कीमत सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. देखने में यह घड़ी जितनी खूबसूरत है उतनी ही महंगी भी है. इस घड़ी कीमत है आज लगभग 31 करोड रुप है. इस घड़ी में करीब 1200 डायमंड लगे हुए हैं. यह सभी डायमंड 140 कैरेट के हैं.

मात्र 100 रुपए में दुनिया भर में क्या क्या खरीदा जा सकता है!

Related image

1. Patek Philippe Henry Graves Supercomplication

इस घड़ी को दुनिया की सबसे महंगी घड़ी माना जाता है. इस घड़ी की कीमत है लगभग 68 करोड रुपए. यह एक पॉकेट वाच है, जिसे सुपर कॉन्प्लिकेटेड के नाम से जाना जाता है. दोस्तों इसका वजन भी हैरान करने वाला है इस का वजन लगभग 500 ग्राम है.

दोस्त आप इनमें से भविष्य में कौन सी गाड़ी खरीदना चाहेंगे.. हमें कमेंट में जरूर बताएं…

Follow us on Facebook