दुनिया में हर कोई चाहता है कि वह खूब पैसा कमाए ताकि दुनिया की हर सुख सुविधा हासिल कर सके और बहुत ही खुशहाल तरीके से अपनी जिंदगी बिता सके . इसके लिए वह अच्छी से अच्छी और हाई इनकम वाली जॉब हासिल करना चाहता है . पर भारत, पाकिस्तान , नेपाल , बांग्लादेश यह देश कुछ ऐसे देश हैं जहां हाई इनकम की जॉब तो क्या यहां छोटी सी जॉब पाना भी काफी मुश्किल है| क्योंकि यहां नौकरियों की संख्या बहुत ही कम है| इसका एक कारण यह भी है कि यहां हर एक फील्ड में भ्रष्टाचार की मात्रा बहुत ही ज्यादा है | इसीलिए यहां के अधिकतर लोग या तो बेरोजगार रहते हैं या फिर बहुत ही कम रुपए कमा के बड़ी मुश्किल से अपनी जिंदगी बिताते हैं. पर दुनिया में कुछ देश ऐसे भी हैं जहां नौकरी पाना बहुत ही आसान है| क्योंकि वहां नौकरियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि वहां लोगों को नौकरी पाने के लिए बहुत ही कम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है | तो जानते हैं दुनिया के उन 5 देशों के बारे में जहां बहुत ही आसानी से नौकरी पा सकते हैं |
क्या कानून पत्नी को पति के साथ रहे के लिए मजबूर कर सकता है
1. कनाडा
कनाडा काफी विकसित देश है और यहां लोगों की आबादी बहुत ही कम होने की वजह से यहां लोगों को नौकरी बड़ी ही आसानी से मिल जाती है. इसलिए यहां भारतीयों की संख्या बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां आसानी से नौकरी मिलने की वजह से भारतीय और भारत के पड़ोसी देशों के लोग यहां आते रहते हैं | कनाडा की सबसे खास बात यह है कि यहां लोग निर्धारित सैलरी से कम सैलरी देकर लोगों से काम नहीं करवा सकते हैं.
शहद और दूध के हैरान कर देने वाले फायदे!
2. चाइना
पूरी दुनिया में चाइना दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है . यहां आबादी तो बहुत है पर फिर भी यहां लोगों के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है | पूरी दुनिया में बिकने वाले कुछ सामान का 60 % अकेला चीन में बनता है . मोबाइल फोन की अगर बात की जाए तो पूरी दुनिया के 70% मोबाइल फोन अकेले चाइना में बनाए जाते हैं | यही कारण है कि यहां पूरी दुनिया से लोग नौकरी की तलाश में आते रहते हैं |
3. यूएई
यहां पर लोगों के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है. यहां पर दुबई जैसे काफी धनी शहर होने की वजह से यहां काम मिलना बहुत ही आसान होता है | आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि यहां काम करने वाले 80% लोग बाहरी देशों से आए हुए हैं. भारत के मुकाबले यहां की हाई करेंसी और यहां के शहरों में कंस्ट्रक्शन का काम बहुत ही तेजी से होने के कारण यहां बहुत ही कम समय में काफी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है| बस आपको एक बात का यह खास ध्यान रखना होगा कि यहां काम करने के लिए आप किसी भी गलत कंपनी के द्वारा यहां ना जाएं नहीं तो आपको लेने के देने भी पढ़ सकते हैं|
यदि इंसान को भगवान ने बनाया तो फिर भगवान को किसने बनाया! अमेजिंग फैक्ट्स
4. स्विट्जरलैंड
यह एक काफी खूबसूरत देश है और अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं . अगर आप में टैलेंट की कमी नहीं है, तो आप यहां बड़े ही आसानी से एक अच्छी खासी जॉब हासिल कर सकते हैं| स्विट्ज़रलैंड चॉकलेट और घड़ी जैसी काफी सारी चीजों का उत्पादन करता है और इस दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक माना जाता है|
5. कुवैत
दुनिया के नक्शे में कुवैत बहुत छोटा देश है पर यह जानकर आप चौक जायेंगे कि यह देश पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा करेंसी वाला देश है | अमेरिका के $3 मिलकर भी एक कुवैती दीनार का मुकाबला नहीं कर सकते | एक कुवैती दिनार की कीमत भारत के 241 रुपए से भी ज्यादा होती है | करेंसी तो है ही साथ ही साथ यहां लोगों के लिए नौकरियों की भी कोई कमी नहीं है | इस देश में काम करने वाले 70% लोग बाहरी देशों से आए हुए हैं . अगर आप कम पढ़े लिखे हैं तो भी यह देश आपके लिए इनकम का एक अच्छा खासा जरिया बन सकता है | यहां पर गाड़ी चलाना , दुकानों में रहना , भेड़ बकरियां चराना और घर का काम करने के लिए महीने के 50,000 से ₹60000 तक आसानी से कमा सकते हैं |
शरीर में खून की कमी को दूर करने का सबसे आसन व रामबाण उपाय!
तो दोस्तों यह थे दुनिया के 5 देश जहां नौकरी पाना भारत के मुकाबले काफी आसान है | अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर करना बिल्कुल ना भूलें.. धन्यवाद |