दोस्तों बहुत सारे लोगों का यह मानना है की जेल में 12 घंटे को 1 दिन और 24 घंटे को 2 दिन गिना जाता है . तो दोस्तों आज हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं. सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इंडियन “ Law” में ऐसा कोई भी प्रोविजन नहीं है | जिससे यह साबित हो या जिसमें यह कहा गया हो की जेल में 12 घंटे को 1 दिन और 24 घंटे को 2 दिन गिना जाता है| यह सिर्फ लोगों की गलतफहमी है. ऐसा नहीं है कि कम पढ़े लिखे लोग यह बात मानते हैं बल्कि जो काफी पढ़े-लिखे लोग होते हैं वह भी यही मानते हैं कि जेल में 12 घंटे को 1 दिन और 24 घंटे को 2 दिन गिना जाता है|
कुछ भारतीयों ने बनाए अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Under Title 17A , Part 3, Chapter 51 ( Sentence of Imprisonmentn) — इंडियन लॉ के अनुसार Under title 17A , part 3 , Chapter 51 ( sentence of imprisonmentn) में साफ-साफ कहा गया है की जेल में एक दिन को 24 घंटे और एक हफ्ते को 7 दिन और 1 महीने को 30 दिन और 1 साल को 365 दिन गिना जाता है . तो इससे यह साफ हो जाता है कि इंडियन Law में ऐसा कोई भी प्रोविजन नहीं है , जिसमें यह कहा गया हो कि जेल में 12 घंटे को 1 दिन और 24 घंटे को 2 दिन गिना जाता है | यह सब मिथ्या है | बल्कि इंडियन कानून के अनुसार जेल में भी 24 घंटे को एक दिन, 7 दिनों को एक हफ्ता, 30 दिन को एक महीना और 365 दिन को 1 साल गिना जाता है |
पॉलिथीन का आविष्कार व शुरुआत कैसे हुई !
बहुत सारे लोगों का यह मानना होता है कि जब किसी मुजरिम को उम्र कैद की सजा सुनाई जाती है तो इसका मतलब 14 साल की कैद होता है. जबकि मैं आपको बता दूं कि इंडियन Law में ऐसा कोई भी प्रोविजन नहीं है | जिसमें यह कहा गया हो की उम्र कैद का मतलब 14 साल है बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने यह क्लियर कर दिया है कि अगर किसी मुजरिम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है , तो इसका मतलब पूरी उम्र की कैद होता है . यानी जब तक उसकी जिंदगी है तब तक उसको जेल में रहना पड़ेगा और 14 साल का मतलब यह है कि यह उम्र कैद की मिनिमम ड्यूरेशन है. यानी अगर किसी को उम्र कैद की सजा सुनाई जाती है तो उससे कम से कम 14 साल जेल में रहना पड़ेगा उसके बाद ही उसको माफी मिल सकती है क्योंकि आप जानते हैं कि हमारे इंडियन Law में माफी का भी प्रोविजन है | लेकिन अगर किसी को उम्र कैद की सजा सुना दी जाए , तो उसके बाद उसको कम से कम 14 साल जेल में रहना पड़ेगा | उसके बाद ही इस को माफी मिल सकती है |
सऊदी अरब के 5 चौंकाने वाले कानून!
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं की आज का यह पोस्ट आप सभी को अच्छा लगा होगा और इसी के साथ आपके दोनों वहम दूर हो गए होंगे कि जेल में 12 घंटे को एक दिन गिना जाता है और दूसरा उम्र कैद की सजा 14 साल की होती है | अगर आप सभी को हमारा आज का पोस्ट अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा धन्यवाद |
Follow us on Facebook
Source : ISHAN LLB