दुनिया के 10 सबसे महंगे जूतों की लिस्ट!
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अनिल पायल और आज मैं आपको दुनिया के 10 सबसे महंगे जूतों के बारे में बताने वाला हूं, जिन्हें आम आदमी के लिए खरीदना पाना लगभग नामुमकिन है| इस दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं, कोई अमीर है तो कोई गरीब है. किसी के पास इतने पैसे होते हैं कि शायद ही उसके पैर कभी जमीन पर पड़ते होंगे तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास तन ढकने के लिए भी कपड़ा नहीं होता है| अगर हम अमीरों की बात करें तो उनके पास पैसे और शोहरत दोनों होते हैं. इनके पास महंगे मकानों से लेकर इतनी महंगी – महंगी गाड़ियां होती हैं जिसकी कीमत का अंदाजा भी लगा पाना बहुत मुश्किल होता है | दोस्तों इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें महंगे और ब्रांडेड शूज पहनना पसंद होता है और यह लोग जूतों पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते हैं. 10 most expensive shoes in the world
10. Bronze Air Jordans
यह जूते असल में एक स्कल्पचर हैं. जिसे अमेरिका के बेस्ट टेस्ट संयास ने बनाया है. इस प्रकार के सिर्फ तीन जोड़ी जूते ही बनाए गए थे. हर एक जूते की कीमत 1 लाख 40 रूपए रखी गई थी |
https://www.educationhouse.in/online-jobs-from-home/
9. Gold Nike Dunks
यह जूते पहले इतने महंगे नहीं थे लेकिन कीमटी नाम के एक आर्टिस्ट ने इन्हें गोल्ड में कन्वर्ट कर दिया. उसके बाद इनकी कीमत बहुत ज्यादा हो गई. इन जूतों पर एक परत सोने की है. इन जूतों की कीमत लगभग 4 लाख है|
https://www.educationhouse.in/social-site-job/
8. Air Jordan 11 Blackout
2012 में लॉन्च हुए यह जूते उस टाइम सबसे महंगे थे| इसे इ-कॉमर्स वेबसाइट र्इबे पर 730000 रुपए में बेचा गया था |
7. Air Jordan 10
कनाडा के सिंगर ब्रेक को एयर जॉर्डन 10 और एयर जॉर्डन टू ऑल जॉर्डन कंपनी के जुड़ने पर शायद गिफ्ट के तौर पर मिले थे| उन्होंने टेक्निक स्टेडियम में बैठे एक अनजान आदमी को गिफ्ट कर दिए थे| फिर उस आदमी ने इन जूतों को 13 लाख में ऑनलाइन बेच दिया था |
6. Air Jordan 2 1986 OG
यह जूते 20 साल पहले बने थे. इन जूतों में इटालियन लेदर का इस्तेमाल किया गया था | अंदर के पार्ट्स बहुत ही सस्ती और टिकाऊ थे और उस जमाने में यह जूते सस्ते भी थे. लेकिन आज इन एंटीक जूतों की कीमत 2000000 रुपए है |
5. Nike Air mag
यह जूते आपने एक हॉलीवुड पिक्चर डार्क इन द फ्यूचर पार्ट सेकंड में जरूर देखे होंगे | Nike ने इस प्रकार के पूरे 15 जोड़े जूते बनाए थे और जूतों की बिक्री से आया हुआ सारा पैसा चैरिटी में दिया गया था. इन जूतों की तली में एक लाइट लगी हुई है और साथ ही एक रिचार्जेबल बैटरी भी लगी हुई है जो 3000 घंटो तक चार्ज रहती हैं| इन जूतों की कीमत है 2400000 रुपए है|
https://www.educationhouse.in/online-job-placement/
4. Nike Diamond Air Force 1
बिग बॉय नाम के सिंगर ने अपने लिए यह जूते मोडिफाई करवाए थे. यह जूते इसलिए इतने महंगे हैं क्योंकि इसके लोगों को 11 कैरट डायमंड से आउटलाइन किया गया है. इन जूतों की कीमत लगभग 3250000 रुपए है |
3. Air Jordan 12
कैनेडियन सिंगर ब्रेक में इस जूतों को स्टेडियम में बैठी है कि लड़की को गिफ्ट कर दिया था | इस लड़की ने भी इन जूतों को ऑनलाइन बेच दिया था लेकिन इस बार यह जूते 65 लाख रुपए में बिके थे |
2. Michael Jordan Air Jordan 12
ब्लैक और रेड कंबीनेशन के यह जूते अमेरिका के बास्केटबॉल स्टार माइकल जॉर्डन ने 1997 में एक फाइनल मैच के दौरान पहने थे. यह मैच इसलिए इतना खास था क्योंकि जॉर्डन को फ्लू होने के बावजूद उन्होंने अपनी टीम के लिए 38 पॉइंट लिए थे और टीम को जिताया था| इस गेम के बाद उनके जूते लगभग 68 लाख में नीलाम हुए थे|
1. Nike Air Yeezy 2 Red October
अमेरिकी सिंगर Kaney West ने Nike के साथ मिलकर यह जूते डिजाइन किए थे| ऑनलाइन बिलिंग के दौरान जूतों की कीमत 111 करोड रुपए मैं बिकने की बात आई थी |
तो दोस्तों यह थे दुनिया के 10 सबसे महंगे जूते. आप उनके बारे में क्या सोचते हैं हमें कमेंट में जरूर बताएं….