पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन कैमरा को लेकर काफी नवाचार हुए हैं यदि आपमें स्किल है तो आप उनकी मदद से शानदार तस्वीरें खींच सकते हैं | अगर आप अपनी तस्वीरों को और भी शानदार बनाना चाहते हैं तो कुछ थर्ड पार्टी कैमरा एप की मदद ले सकते हैं आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं सबसे पहली ऐप का नाम है
ओपन कैमरा

यह फ्री ऐप परफेक्ट लेवल पर तस्वीरों को ऑटो स्टेबलाइजर करने की सुविधा देती है | इसकी मदद से फोकस मोड, सीन मोड, कलर इफेक्ट, वाइट बैलेंस, आई एस ओ, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर का मजा ले सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://goo.gl/aCXQm2
ब्यूटीफुल प्लस मी

यदि आप सेल्फी लेना पसंद करते हैं और उन्हें और सुंदर दिखाना चाहते हैं तो इस ऐप की मदद ले सकते हैं | इसकी मदद से आप अपनी स्क्रीन को सुमुथ और स्मार्टनेस दिखा सकते हैं साथ ही यह फोटो एडिट करने के लिए कई खास टोल दिए गए हैं इसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है https://goo.gl/7yo4mK
कैमरा 360

इस एप में फोटो एडिट करने के टूल तो मिलेंगे ही साथ ही फनी और मौसम स्टेटस में मिलेंगे जिससे तस्वीर को और खास बनाया जा सकता है | इसको डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें https://goo.gl/udibey
स्नेपसीड

यह एप्लीकेशन Google की ओर से तैयार किया गया एक खास टूल है जिससे आप 29 फीचर्स की मदद ले कर अपनी तस्वीर को एडिट कर सकते हैं | इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://goo.gl/K443aJ